Sunday, August 1, 2010

अभिलाषा



आती है ,
भीनी - भीनी खुशबू लाती है।
साह्स देके जिंदगी मे,
हर नए मोड़ सजाती है

ख्वाहिशो के मयान से ,
भावनाओ के बयान से,
उत्कृष्टता के मक़ाम पे पहुचती है ।
ये अभिलाषा है........
सबको आगे बढाती है

पीछे मुड़ते है जो लोग,
उनकी आकांक्षाये छीण हो चुकी है ।
ये अभिलाषा नहीं........
अभिलाषा तो हर मक़ाम पे बस
चढ़ना सिखाती है

मंजिल कोई भी हो....
अभिलाषा उसमे उत्तेजना जगती है।
सही है या गलत केवल...
इतनी पहचान नहीं करा पाती है

ये अभिलाषा है,
इसलिए कभी
करार नहीं पाती है .........

2 comments:

  1. Yeh aasha hai ya abhilasha;
    Ya apnepan ki paribhasha.
    Ye sath chale banke saaya;
    isse jeevan chalta aaya.
    Harpal ko madhur banade yeh...
    apna ehsaas kara de ye...
    :)
    remember....

    ReplyDelete
  2. ultimate..really.one of the best way to define the meaning of ur name..really..hats off to u..:)

    ReplyDelete